राजस्थान में बारिश का तांडव: 13 जिलों में अलर्ट, डैम टूटने से गांव जलमग्न

Rajasthan News: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम का असर प्रदेशभर में दिख रहा है। लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं और मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक बारिश के आसार जताए हैं।
ऑरेंज और यलो अलर्ट से सहमे 13 जिले
भीषण बारिश में हादसे, शिक्षक और युवक की मौत
प्रतापगढ़ में माही नदी उफान पर है, जहां एक शिक्षक पुलिया से फिसलकर नदी में गिर गया। इसी बीच, सवाई माधोपुर में बांध के किनारे स्टंट कर रहा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। वहीं जोधपुर के तिंवरी इलाके में मंगलवार सुबह अचानक एक मकान ढह गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
पाली और जालोर में सड़क व नाले बने खतरा
पाली जिले के सोजत-बिलाड़ा स्टेट हाईवे पर मंडला गांव के पास नदी का पानी सड़क पर चढ़ गया, जिससे एक ट्रक बीच में फंस गया। वहीं, जालोर के आहोर क्षेत्र में सोमवार शाम तीन बाइक सवार एक बरसाती नाले में बह गए। इनमें से दो को बचा लिया गया, लेकिन एक युवक की तलाश अब भी जारी है।
लालसोट में नालावास डैम टूटा, गांवों में घुसा पानी
लालसोट में नालावास डैम टूटने से हालात बेहद गंभीर हो गए। डैम का पानी गांवों में घुस गया और खेत-खलिहान पूरी तरह जलमग्न हो गए। कई घरों में पानी भरने से ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। प्रभावित इलाकों में पुलिस और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।