सीएम धामी ने जौलजीबी मेले का भव्य उद्घाटन किया: भारत-नेपाल सदियों पुरानी मैत्री और सांस्कृतिक विरासत का सशक्त प्रतीक बना यह आयोजन
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नेपाल सीमा के पास काली और गोरी नदी के संगम पर आयोजित जौलजीबी मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि भारत और नेपाल की ऐतिहासिक मित्रता और सांस्कृतिक एकता का प्रतिनिधित्व करता है।
“मेरी रगों में बसा है जौलजीबी मेला”-धामी का भावुक संबोधन
सीएम धामी ने कहा कि जौलजीबी मेला उनके बचपन से जुड़ा हुआ है और यह आयोजन उनकी रग-रग में रचा-बसा है। उन्होंने बताया कि यह मेला भारत और नेपाल के बीच आर्थिक एवं सामाजिक संबंधों को मजबूत करने का माध्यम है।
नैनी सैनी हवाई अड्डे के विस्तार पर 450 करोड़ की मंजूरी
मुख्यमंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि नैनी सैनी एयरपोर्ट का विस्तार कार्य प्रगति पर है। इसके लिए 450 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है।
स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से हो रहा सुधार
धामी ने बताया कि पिथौरागढ़ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही तीन प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य जारी है।
युवाओं के लिए बढ़ रहे अवसर, सरकारी नौकरियों में हो रही भर्ती
सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में उनकी सरकार लगातार प्रयासरत है। सरकारी विभागों में पारदर्शी भर्ती की जा रही है और योग्य युवाओं को अवसर मिल रहे हैं।
विपक्ष पर हमला और मेले की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जनता को भरमाने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों और नेपाल से आए मेहमानों को जौलजीबी मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
