हरिद्वार में महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर किया अश्लील कृत्य, वीडियो बनायी, खुद की करवायी गुमशुदगी दर्ज, गिरफ्तार
हरिद्वार। महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर फिर उसके साथ अश्लील कृत्य कर वीडियो बनाकर धमकी देने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित महिला का लगातार शोषण करता रहा। इतना ही नहीं आरोपित ने खुद को बचाने के लिए अपनी गुमशुदगी तक दर्ज करावा दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक अमित पुत्र बरफान निवासी ग्राम दल्लावाला थाना खानपुर, हरिद्वार के गुमशुदा हो जाने के संबंध में उसके परिजनों ने उसकी 7 नवबंर को कोतवाली खानपुर में गुमशुदगी दर्ज करायी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में तथ्य प्रकाश में आया कि गुमशुदा आरोपित ने एक लड़की को नशीले पदार्थ का सेवन करवाया व उसके साथ अश्लील कृत्य कर उसकी वीडियो बनाई। वीडियो बनाकर आरोपित ने वीडियो का भय दिखाकर बार-बार शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया।
इस सम्बन्ध में पीडि़ता के द्वारा थाना खानपुर में तहरीर दी गयी। आरोप है कि आरोपित ने पीडि़ता की स्थिति का अनुचित लाभ उठाते हुए अशोभनीय वीडियो बनाकर उसे डराया-धमकाया व लगातार धमकियां देकर उसका शोषण करता रहा। आरोपित के कारनामे उजागार होते ही वह जानबूझकर फरार हो गया था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए गुमशुदगी की झूठी कहानी गढ़ी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष खानपुर ने विशेष टीमों का गठन किया गया है एवं संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। पुलिस टीम ने साइबर, तकनीकी और अन्य संसाधनों की सहायता से आरोपित को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
