बिग बॉस 19 में बढ़ा विवाद: कुनिका ने मालती चाहर की सेक्सुअलिटी पर उठाए सवाल, ‘लेस्बियन’ कहकर बोला-सोशल मीडिया पर भड़के दर्शक
Bigg Boss: बिग बॉस 19 अपने फिनाले से पहले तीखी बहसों और विवादों के कारण और अधिक गरमा चुका है। जैसे-जैसे शो अंतिम चरण में पहुंच रहा है, घर के रिश्तों और समीकरणों में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। कई कंटेस्टेंट्स अब गेम को आगे बढ़ाने के लिए दोस्तियों और गठबंधनों को भी छोड़ते दिखाई दे रहे हैं।
मालती चाहर के खिलाफ घर में लगातार बन रहा माहौल
कुनिका का बयान बन गया नया विवाद
नवीनतम एपिसोड में अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने मालती की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाते हुए उन्हें “लेस्बियन” कह दिया। यह बयान राष्ट्रीय टीवी पर आना दर्शकों को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर कुनिका के खिलाफ आलोचना शुरू हो गई। कई दर्शकों ने इसे व्यक्तिगत जीवन में दखल और अनावश्यक टिप्पणी करार दिया।
ट्रोलर्स ने लगाई फटकार
कुनिका के बयान के बाद X (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दर्शकों का कहना है कि किसी की निजी पहचान या निजी जिंदगी पर टिप्पणी करना शो की मर्यादा के खिलाफ है। फैंस ने यह भी कहा कि कंटेंट के लिए किसी की इमेज खराब करना गलत है।
