टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में ‘शोले’ का 4K धमाका, बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र की जगह संभाली महफ़िल

Sholay 4k Premiere Toronto: भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में गिनी जाने वाली ‘शोले’ का 4K पुनर्स्थापित संस्करण टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (TIFF) 2025 के 50वें संस्करण में शनिवार को प्रदर्शित किया गया। यह मौका भारतीय सिनेमा के लिए बेहद खास रहा क्योंकि लगभग पाँच दशक बाद इस फिल्म को नए अंदाज़ में बड़े पर्दे पर देखा गया।
बॉबी देओल बने धर्मेंद्र के प्रतिनिधि
FHF ने साझा की झलकियाँ
फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस स्क्रीनिंग की तस्वीरें और वीडियो साझा किए। पोस्ट में लिखा गया—“‘शोले’ के पुनर्स्थापित संस्करण का TIFF के 50वें संस्करण में शानदार प्रीमियर हुआ। रमेश सिप्पी, बॉबी देओल, शहजाद सिप्पी और शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने रेड कार्पेट पर प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाया।” इस दौरान भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों के संरक्षण की अहमियत पर भी चर्चा हुई।
शोले की विरासत और नया अध्याय
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘शोले’ को हिंदी सिनेमा का मील का पत्थर माना जाता है। गब्बर सिंह का संवाद हो या जय-वीरू की दोस्ती—आज भी दर्शकों के दिलों में यह फिल्म जिंदा है। अब 4K संस्करण के जरिए इसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दोबारा जीवंत किया गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी इसकी भव्यता से परिचित कराएगा।
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
बॉबी देओल इन दिनों लगातार चर्चा में हैं। वे जल्द ही तमिल भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर ‘जन नायकन’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एच. विनोथ ने किया है और इसका निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस ने किया है। फिल्म में विजय और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं, जबकि बॉबी देओल एक दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा ममिथा बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण और प्रियामणि भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।