'डिजिटल अरेस्ट' के डर से न घबराएं: खतौली SDM निकिता शर्मा ने वीडियो जारी कर दी चेतावनी, की ये अपील
खतौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेशवासियों को साइबर अपराध से बचाने के लिए दिए गए सख्त निर्देशों का असर अब धरातल पर दिखाई देने लगा है। इसी क्रम में खतौली की एसडीएम निकिता शर्मा ने एक वीडियो संदेश जारी कर नागरिकों से साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी खुद को ईडी, सीबीआई या पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को डराते-धमकाते हैं और तथाकथित “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर ठगी करते हैं। ऐसे अनजान नंबरों से आने वाली कॉल से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
एसडीएम ने कहा कि ठग बैंक लोन दिलाने, नौकरी लगवाने, व्यापार में भारी मुनाफा दिलाने जैसे प्रलोभन देकर लोगों को फंसाते हैं। बैंकों और प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद लोग अपने निजी डाटा साझा कर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें। यदि कोई साइबर फ्रॉड होता है तो उसकी सूचना तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें और साथ ही अपने नजदीकी थाने को भी सूचित करें।
