मुजफ्फरनगर में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए मुस्लिम ग्रामीण, भेजी राहत सामग्री

मुज़फ्फरनगर। जहां एक ओर पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कसेरवा के मुस्लिम समुदाय ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की है। ग्रामीणों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बड़ी संख्या में राहत सामग्री एकत्र कर जमीयत उलेमा-ए-हिंद को सौंप दी है, जिससे कि उसे पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाकों तक पहुंचाया जा सके।
ग्रामीणों ने कहा कि पंजाब एक ऐसा राज्य है जो हर बार देश के किसी भी कोने में आपदा आने पर मदद के लिए आगे खड़ा होता है। आज जब पंजाब खुद संकट में है, तो हमारा फर्ज़ है कि हम उनके साथ मजबूती से खड़े रहें। यही नहीं, गांव में पंजाब के लिए सामूहिक दुआओं का आयोजन भी किया जा रहा है।
यह राहत सामग्री नस्ल, धर्म या मजहब से ऊपर उठकर मानवता के प्रति कर्तव्य को दर्शाती है। कसेरवा गांव का यह प्रयास न सिर्फ राहत पहुंचाने का कार्य है, बल्कि देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल भी है।