मुज़फ्फरनगर प्रीमियर लीग सीजन-2: टीम ओनर्स की बैठक संपन्न, 12 टीमें होंगी प्रतिभागी
मुज़फ्फरनगर में एमपीएल के दूसरे सीजन को सफल और भव्य बनाने के लिए सभी 12 टीमों के ओनर्स की बैठक भोपा रोड स्थित बिंदल फार्म हाउस पर आयोजित हुई। बैठक में एमपीएल के नियम, शर्तें और टीम ड्राफ्टिंग प्रक्रिया पर चर्चा हुई।
-
प्रत्येक टीम उत्तर प्रदेश से तीन खिलाड़ियों का चयन कर सकती है, साथ ही एक मार्की प्लेयर होगा।
-
25 जनवरी को टीम ड्राफ्टिंग में अंकों के आधार पर केवल 11 खिलाड़ियों का चयन होगा। इस बार किसी भी टीम को खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति नहीं।
-
ब्रांड एंबेसडर: पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार और पूर्ण अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी।
-
मैचों की शुरुआत 23 फरवरी से होगी।
-
11 जनवरी को ट्रायल में पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रशांत गुप्ता और रेलवे के कंडीशनिंग कोच विकास चौधरी खिलाड़ियों का चयन करेंगे।
एमसीए प्रतिनिधि: अध्यक्ष भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, उपाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, जॉइंट सेक्रेटरी ओम देव सिंह एवं विकास राठी, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, कंपनी सेक्रेटरी अजय जैन।
टीम ओनर्स में शामिल:
बिंदल स्ट्राइकर्स – मयंक बिंदल
सिल्वरटन टाइगर्स – ऋषभ जैन
सिल्वरटन पैंथर्स – अमित गर्ग
क्रिस्टल बालाजी टाइटन्स – करण एवं कार्तिक स्वरूप
शशांक जैन मेडिकल मेवेरिक – डॉ. हेमंत और डॉ. यश अग्रवाल
देवभूमि रॉयल्स – सुमित रोहल
क्रिगिरी चैंप्स – अमित गोयल
टिहरी फाल्कन्स – वैभव गोयल
वसुंधरा सुपरकिंग्स – रोहित चौधरी और रोहन त्यागी
बैठक के अंत में सभी टीम ओनर्स ने एमपीएल सीजन-2 को सफल बनाने का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
