शामली में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू, डीएम अरविन्द चौहान ने की सक्रिय भागीदारी की अपील
शामली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में आज समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।
विशेष सघन पुनरीक्षण का कार्यक्रम
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, पुनरीक्षण कार्यक्रम निम्नलिखित चरणों में निर्धारित किया गया है:
-
प्रिटिंग-प्रशिक्षण: 28.10.2025 से 03.11.2025
-
घर-घर गणना की अवधि: 04.11.2025 से 04.12.2025
-
मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन: 09.12.2025
-
दावे/आपत्तियों की अवधि: 09.12.2025 से 08.01.2026
-
दावे/आपत्तियों का निस्तारण: 09.12.2025 से 31.01.2026
-
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन: 07.02.2026
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों की त्रुटियों को दूर किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अनर्ह मतदाता सूची में न रहे।
उन्होंने राजनीतिक दलों से इस कार्य में सक्रिय सहयोग के लिए अपने-अपने दल के बूथ लेवल एजेंटों (BLA) को तैनात करने और उनकी सूची शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। बूथ लेवल एजेंट विधिवत भरे हुए गणना प्रपत्र (अधिकतम 50 प्रतिदिन) एकत्र कर बूथ लेवल अधिकारियों को जमा कर सकते हैं।
शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन पुनरीक्षण
बैठक में उत्तर प्रदेश विधान परिषद निर्वाचन 2026 के लिए अर्हता तिथि एक नवम्बर 2025 के आधार पर मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे निर्धारित तिथि 06 नवम्बर 2025 तक संबंधित फार्म (स्नातक हेतु फार्म-18 और शिक्षक हेतु फार्म-19) भरवाकर संबंधित अधिकारी या ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी हामिद हुसैन, उप जिलाधिकारीगण तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि संदीप शर्मा (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), सुभाषचन्द्र (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी), सत्यांशु वर्मा (समाजवादी पार्टी), अजय तेजयान (बहुजन समाज पार्टी), और प्रशान्त कुमार (भारतीय जनता पार्टी) सहित अन्य पदाधिकारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
