शामली पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से ढूंढ निकाले 115 गुमशुदा मोबाइल, कीमत करीब 25 लाख रुपए


पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम होने वाले मोबाइलों की शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए सर्विलांस सेल और थानों पर प्रचलित CEIR पोर्टल पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए थे।
इन निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने एक माह की कार्यवाही के दौरान कुल 115 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद किए गए मोबाइलों में अधिकतर फोन महिलाओं के थे, जो बाजारों में खरीदारी करते समय या जेब से गिर जाने के कारण गुम हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान आम जनता को CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के महत्व और उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज करना: कोई भी व्यक्ति अपने गुम हुए फोन की शिकायत प्रत्येक स्थानीय थाने पर प्रचलित CEIR पोर्टल पर मोबाइल की रसीद और पहचान पत्र के साथ अपलोड करा सकता है। रिक्वेस्ट नंबर: शिकायत अपलोड करने के बाद उपभोक्ता को एक रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होता है। नोटिफिकेशन और बरामदगी: भविष्य में यदि कभी भी गुम हुआ फोन प्रयोग किया जाता है, तो इस पोर्टल के माध्यम से शिकायतकर्ता और पुलिस को मैसेज के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त होता है। इसके बाद सर्विलांस सेल और संबंधित थाने की मदद से फोन को बरामद करा लिया जाता है।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयं पीड़ित व्यक्तियों को उनके मोबाइल फोन सुपुर्द किए। पुलिस की इस तत्परता और आधुनिक तकनीक के उपयोग की सराहना की जा रही है।