शामली में सुरेश राणा के फार्म हाउस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए की जीत पर मनाया जश्न
शामलीं। बिहार में हुई एनडीए की प्रचंड विजय के बाद शामली में भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दीम इस दौरान सभी ने एक सुर में कहा कि जिस प्रकार बिहार में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की है, उसी प्रकार 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में भी भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
अब विपक्ष के नेताओं को यह देख लेना चाहिए की जनता जनार्दन मन बन चुकी है कि देश व प्रदेश में अगले कई दशकों तक भाजपा व एनडीए की सरकार रहने वाली है। इस दौरान जिला महामंत्री राजेन्द्र चौधरी, पुनीत दिवेदी, सतेंद्र तोमर, रोहित विश्वकर्मा, दीपक कोरी, पवन गौतम, ब्रिजेश वाल्मीकि, प्रेम चंद, विक्रमकुमार, नवीन मालिक, बब्बल कुरैसी, आशीष सिंगल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
