शामली। उत्तर प्रदेश पुलिस के ऑपरेशन क्लीन के तहत अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। शनिवार की सुबह जनपद शामली के थाना झिझाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात बदमाश इमरान के बीच मुठभेड़ हो गई।
मामला झिझाना क्षेत्र के गांव
वेदखेड़ी के जंगलों का है, जहां एसओजी और पुलिस को एक संदिग्ध की लोकेशन मिली थी। घेराबंदी के दौरान जब पुलिस ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश इमरान को लगी और वह घायल होकर लंगड़ा हो गया।
पुलिस ने इमरान को दबोच लिया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, इमरान पटनी परतापुर गांव का निवासी है और उसके खिलाफ शामली सहित विभिन्न जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि इमरान एक शातिर अपराधी है और इस मुठभेड़ में घायल हो गया है। फिलहाल मामले की विवेचना जारी है।