शामली में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, मां स्वस्थ, नवजात मेरठ रेफर

शामली। जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म देकर सभी को चौंका दिया। चिकित्सकों की सूझबूझ और कड़ी मेहनत से प्रसव के दौरान जच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, जबकि तीनों नवजातों को कमजोरी के चलते मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एक साथ तीन बच्चों के जन्म की खबर से परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।
थानाभवन क्षेत्र के गांव जन्नीपुर निवासी प्रियंका पत्नी जोगिन्द्र को प्रसव पीड़ा होने पर गत सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती के बाद महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डॉ. मन्दा मलिक व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. तिलक ने स्थिति को देखते हुए पहले ऑपरेशन की तैयारी की, लेकिन तत्परता और अनुभव के चलते उन्होंने सामान्य प्रसव (नॉर्मल डिलीवरी) कराने में सफलता प्राप्त की। प्रसव के दौरान प्रियंका ने तीन बच्चों जिसमें दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया।
तीनों शिशु जन्म के समय कमजोर पाए गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर देखभाल के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, फिलहाल मां की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। जन्नीपुर गांव में इस खबर से परिजन और ग्रामीण बेहद उत्साहित हैं। परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ का आभार जताया, जिनकी मेहनत और सतर्कता से प्रसव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वही एक साथ तीन बच्चे पाकर परिवार ने मिठाईयां बांटी है।