शामलीः ईरान में फंसे मर्चेंट नेवी कैप्टन के माता-पिता का दर्द छलका, सरकार से लगाई गुहार
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के गांव भेसवाल निवासी कैप्टन विजय, जो मर्चेंट नेवी में कैप्टन के पद पर कार्यरत हैं, इस समय ईरान में फंसे हुए बताए जा रहे हैं। बेटे की सलामती को लेकर उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिवार ने बताया कि विजय वर्ष 2009 में मर्चेंट नेवी में भर्ती हुए थे और उनकी पहली पोस्टिंग सिंगापुर में हुई थी। वर्तमान में उनकी पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मेरठ में रहती हैं, जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि विजय के साथ-साथ कई अन्य भारतीय मर्चेंट नेवी अधिकारी भी वहीं फंसे हुए हैं। बेटे की कुशलता की कामना को लेकर माता-पिता आर्य समाज की रीति से हवन-यज्ञ कर रहे हैं। बेटे को देखने की चाह में मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
पीड़ित माता-पिता ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि तत्काल हस्तक्षेप कर उनके बेटे सहित सभी भारतीय नागरिकों को सकुशल स्वदेश वापस लाया जाए। न्यूज़ नेशन से बातचीत में उन्होंने अपना दर्द साझा करते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
