Canadian Open: कनाडा महिला ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट में भारत की मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पीएसए सिल्वर प्रतियोगिता के तहत खेली जा रही इस स्पर्धा में दिल्ली की यह 16 वर्षीय खिलाड़ी अपने दमदार खेल और अद्भुत आत्मविश्वास से दर्शकों के बीच नई उम्मीद बनकर उभरी हैं।
17 मिनट में जीत दर्ज कर दी शानदार मिसाल
पहले राउंड में अनाहत ने स्विट्जरलैंड की सिंडी मेरलो को महज 17 मिनट में 11-3, 11-3, 11-4 के सीधे गेमों में मात दी। यह मुकाबला उनकी आक्रामक सर्विस, तेज मूवमेंट और बेहतरीन कोर्ट कवरेज का उत्कृष्ट उदाहरण साबित हुआ। दर्शकों ने उनकी हर एक स्ट्रोक पर तालियां बजाईं, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
अब शीर्ष खिलाड़ी मेलिसा अल्वेस से होगी भिड़ंत
अगले दौर में अनाहत को एक कठिन चुनौती का सामना करना होगा, जहां उनका मुकाबला दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी और छठी वरीयता प्राप्त मेलिसा अल्वेस से होगा। यह मैच उनके लिए ना केवल रैंकिंग सुधारने का बड़ा मौका होगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का एक और सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा। भारतीय खेल प्रेमियों की निगाहें अब इस मुकाबले पर टिकी हैं कि क्या अनाहत अपने जुनून और फिटनेस के दम पर इस चुनौती को भी पार कर पाती हैं या नहीं।