Sonia Raman: महिला नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (WNBA) के इतिहास में पहली बार भारतीय मूल की किसी महिला को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोनिया रमन अब सिएटल स्टॉर्म टीम की नई कमान संभालेंगी। इस नियुक्ति के साथ भारतवंशी महिला कोचिंग के उच्चतम स्तर पर पहुंची हैं। हालांकि टीम की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन अमेरिकी खेल मीडिया के अनुसार सिएटल स्टॉर्म ने रमन को अपने नए मुख्य कोच के रूप में चुना है।
अनुभव से मिली पहचान: NBA से की कोचिंग की शुरुआत
सोनिया रमन का प्रोफेशनल कोचिंग सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। वह चार वर्षों तक एनबीए की मेम्फिस ग्रिजलीज टीम की सहायक कोच रहीं। इसके बाद पिछले सत्र में उन्होंने न्यूयॉर्क लिबर्टी में सहायक कोच के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब WNBA में मुख्य कोच का पद संभालकर उन्होंने भारतीय समुदाय के लिए गर्व का नया अध्याय लिखा है। सिएटल स्टॉर्म ने हाल ही में कोच नोएल क्विन को बर्खास्त किया था, और इसी खाली पद को भरने के लिए रमन का चयन किया गया। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क अब एकमात्र ऐसी टीम है जिसके पास अभी कोई मुख्य कोच नहीं है।
बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
रमन की कोचिंग यात्रा की जड़ें मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से जुड़ी हैं, जहां उन्होंने 2008 से 2020 तक मुख्य कोच के रूप में काम किया। उनके नेतृत्व में MIT की महिला टीम दो बार डिवीज़न-3 NCAA टूर्नामेंट में पहुंची। उन्होंने संस्थान के इतिहास में सबसे सफल कोच के रूप में अपनी पहचान बनाई। अब WNBA में उनका चयन हर उस कोच के लिए प्रेरणा है जिसने मेहनत और समर्पण के बल पर बड़ी पहचान बनाने का सपना देखा है।