आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा में जूता कारोबारी के यहां 97 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने पिता और दो पुत्र गिरफ्तार किए हैं।
गौरतलब है कि मदन मोहन गेट थाना क्षेत्र छह जनवरी को जूता व्यापारी हरीश कुमार बंजानी ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक जूता व्यापारी ने करीब 22 लाख रुपए की चोरी की वारदात दर्ज कराई थी लेकिन जब पुलिस ने खुलासा किया तो रकम 97 लाख बरामद हुई। इतनी बड़ी चोरी की वारदात जूता कारोबारी के कर्मचारी आकाश ने अपने भाई नीरज के साथ मिलकर की थी। नीरज भी इसी फुटवियर कम्पनी में नौकरी करता था लेकिन कुछ दिन पहले नौकरी छोड़ चुका था, जबकि आकाश नौकरी कर रहा था। कर्जा चुकाने के लिए दोनों ने मिलकर रुपयों की चोरी की वारदात की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरमीरा फुटवियर कम्पनी में आरोपी नीरज और उसका सगा भाई आकाश नौकरी करता था। कुछ दिन पहले नीरज ने नौकरी को छोड़ दिया था जबकि आकाश नौकरी कर रहा था। 5 जनवरी की रात को नीरज और आकाश कंपनी में घुसे और 97 लाख रुपए नकदी चोरी करके फरार किए। पुलिस ने दोनों भाई रकम लेकर घर गए और पिता अशोक को चोरी की जानकारी दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 97 लाख की नकदी बरामद की है और पिता और दोनों पुत्रों को जेल भेज दिया है।