बिजनौर में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित: न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री, शीतलहर जैसे हालात से लोगों की बढ़ी मुश्किलें
Bijnor Winter Temperature: बिजनौर में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही कड़ाके की ठंड ने जोर पकड़ लिया है। बुधवार देर रात चलने वाली तेज व बर्फीली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जिससे लोगों को कंपकंपी तक महसूस हुई। गुरुवार को दिनभर सूरज बादलों के बीच छिपा रहा, जिसके चलते ठंड का असर और भी तेज हो गया। रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक ठंड का प्रकोप जारी रहा और लोगों को गर्म कपड़ों में भी राहत नहीं मिली।
गांवों में अलाव का सहारा, बाजारों में कम दिखे ग्राहक
मौसम विभाग की चेतावनी, रात के तापमान में और गिरावट संभव
नगीना स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रेक्षक सतीश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में बिजनौर में रात का तापमान और नीचे जा सकता है। उन्होंने किसानों को फसलों की सुरक्षा और आमजन को स्वास्थ्य सावधानियां बरतने की सलाह दी है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि हवा की दिशा और गति में हो रहे बदलाव के कारण जिले में शीतलहर जैसे हालात बने रह सकते हैं।
मजदूरों और राहगीरों की बढ़ी परेशानी, अलाव की व्यवस्था की मांग
रात के दौरान तेज ठंडी हवाओं ने मजदूरों, राहगीरों और खुले स्थानों पर रात गुजारने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मुख्य बाजारों के आसपास ठंड से ठिठुरते लोगों ने नगर निकाय से प्रमुख स्थानों पर अलाव की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। हालांकि कई जगह स्थानीय लोगों ने स्वयं लकड़ियां जुटाकर अलाव जलाए, लेकिन यह पहल सीमित क्षेत्रों तक ही दिखाई दी।
