बुलंदशहर: मामा-मामी ने हथौड़े से भांजे इमरान की निर्मम हत्या की, सनसनीखेज मामला
 
                 
              
                बुलंदशहर। जिले के शिकारपुर मोहल्ला गंज सादात में गुरुवार देर शाम रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामा और मामी ने मिलकर अपने भांजे इमरान (35) की निर्मम हत्या कर दी। गुस्से में मामी ने हथौड़े से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े लेकिन तब तक आरोपी मामा-मामी फरार हो चुके थे।
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मरणासन्न हालत में पड़े युवक को पुलिस की मदद से सीएचसी शिकारपुर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही इमरान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक इमरान (35) मोहल्ला गंज सादात में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। उसके मामा जावेद अपनी पत्नी रुखसाना और तीन बच्चों के साथ इमरान के घर से महज 50 मीटर दूर किराए के मकान में रहते थे। जावेद मूलरूप से छतारी के सरभन्ना गांव के रहने वाले हैं।
इमरान के परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम इमरान किसी काम से अपने मामा जावेद के घर गया था। घर पर उसकी मामी रुखसाना थीं। किसी बात को लेकर दोनों के बीच तेज-तेज झगड़ा होने लगा। इसी दौरान मामा जावेद भी घर आ गए। बात बढ़ने पर मामी रुखसाना ने पास रखे हथौड़े से उसके सिर पर कई वार कर दिए। हथौड़े के वार से इमरान जमीन पर गिर पड़ा। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो देखा कि युवक खून से लथपथ पड़ा है, जबकि मामा-मामी घर छोड़कर फरार हो चुके थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा जावेद और मामी रुखसाना को हिरासत में ले लिया है। पकड़े जाने पर मामी रुखसाना ने भांजे की निर्मम हत्या का चौंकाने वाला कारण बताया।
मामी रुखसाना ने कहा, "गुरुवार शाम इमरान मेरे घर आया। मैं घर में अकेली थी। उसने मौके का फायदा उठाकर मेरे साथ बदतमीजी शुरू कर दी और मेरी इज्जत लूटना चाहता था।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने विरोध किया तो इमरान जबर्दस्ती करने लगा। मैंने इज्जत बचाने के लिए बगल में रखे हथौड़े से वार किया। हथौड़ा उसके सिर पर लगा। मैंने जान से नहीं मारा। अपने बचाव में हमला किया तो उसके सिर में लग गया। इसके बाद हम दोनों घर से बाहर आ गए।"
वहीं, मृतक इमरान के चाचा ताहिर खान ने मामी के आरोपों को सरासर गलत बताया है। उन्होंने कहा, "जावेद इमरान का सगा मामा है। दोनों के घर एक-दूसरे के यहां आना-जाना था। इमरान अपनी मामी को मां की तरह मानता था और उनकी बहुत इज्जत करता था। हमें नहीं पता कि मामी की इमरान से क्या दुश्मनी थी, लेकिन उनका आरोप बिल्कुल गलत है।"
एसपी तेजवीर सिंह ने बताया कि हथौड़ी से पीटकर युवक की हत्या हुई है। परिजनों की शिकायत पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

 
             
         
                 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                        