बुलंदशहर। बुलंदशहर में बाग की पैमाइश को लेकर हुए विवाद में पूर्व विधायक एवं कुख्यात बाहुबली स्व हाजी अलीम के भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता सत्येंद्र चौधरी उर्फ पिंटू सहित 7–8 लोगों के विरुद्ध हत्या एवं लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उधर,भारी सुरक्षा के बीच मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि बीती रात्रि सुफियान और अकरम नामक युवक अपने एक अन्य साथी कादिर के साथ बुलंदशहर नगर से सटे ग्राम नीमखेड़ा गांव पहुंचे थे।
तीनों युवक रात्रि करीब 7:15 बजे बाग खरीदने के उद्देश्य से नैनो कार द्वारा पैमाइश कर रहे थे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन से एक व्यक्ति उतरकर आया और सुफियान व अकरम से विवाद करने लगा। कुछ ही देर में अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों युवकों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, जान बचाने के लिए सुफियान और अकरम अपनी कार से भागने लगे, लेकिन आरोपियों ने मामन रोड पर उनकी कार को रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने वाहन में टक्कर मारकर दोनों को बाहर निकाला और पुनः जानलेवा हमला किया। गंभीर पिटाई के चलते सुफियान को अत्यधिक चोटें आईं, जिससे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि अकरम गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में नीमखेड़ा निवासी भाजपा नेता सत्येंद्र चौधरी उर्फ पिंटू तथा उसके दो भाई रविन्द्र, बबलू और एक अन्य तेजपाल को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है तथा अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।