लखनऊ के इंदिरा नगर से 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोंडा पुलिस को सौंपा गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्त गोंडा जिले के थाना कर्नलगंज से वांछित है।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार दीक्षित ने बताया कि गोंडा जिले के थाना कर्नलगंज में दर्ज मुकदमे में वांछित 50 हजार का इनामी सूरज कुमार लखनऊ में छिपकर रह रहा है।
एसटीएफ निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी की टीम ने उसे इन्दिरा नगर के सिद्धि इण्टर प्राइजेज के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ पर उसने बताया कि वह गन्ना कटाई के सीजन में लगभग 3 वर्षों से गोंडा के ग्राम गद्दोपुर आता जाता था। इसी साल मई माह 2025 में उसी गाँव की रहने वाले एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर शादी करने का लालच देकर अपने घर सीतापुर ले आया। कुछ दिन बाद वह लड़की अपने गाँव चली गयी।
इसी सम्बन्ध में थाना कर्नलगंज, गोण्डा में इसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत होने के बाद वह भागकर राजस्थान चला गया। वहां कुछ दिन रहने के बाद लखनऊ आ गया और यही पर छिपकर रह रहा था। पूर्व में भी उसके विरूद्ध सीतापुर जिले के एक थाना में मुकदमा दर्ज था, जिसमें जेल भी गया था। गिरफ्तार इनामी बदमाश के खिलाफ़ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए थाना करनैलगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
