माँ ने कीचड़ में दिया जन्म! 102 एंबुलेंस कर्मियों की लापरवाही का दर्दनाक वीडियो |
मिर्ज़ापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी खुर्द गांव से दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहाँ एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस कर्मियों ने सड़क पर ही छोड़ दिया, और मजबूरी में उसने अस्पताल के बाहर कीचड़ में ही बेटी को जन्म दे दिया।
अस्पताल के गेट पर जब परिवार ने अरवी बानो को ले जाने की कोशिश की, तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल परिसर के सामने कीचड़ सनी जमीन पर ही महिला ने बेटी को जन्म दिया। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
अतीक अहमद ने कहा कि दूरी मात्र आधे घंटे की थी, लेकिन एंबुलेंस कर्मियों ने डेढ़ घंटे में पहुंचाया। उन्होंने पत्नी को गंभीर हालत में सड़क पर छोड़ दिया और फरार हो गए।
अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए माँ-बेटी को तुरंत भर्ती किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने कहा, “102 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।”
यह घटना एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही की हकीकत उजागर करती है। सवाल उठता है कि क्या केवल जांच ही पर्याप्त होगी, या किसी की जिम्मेदारी तय करके दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
