मेरठ में 77वां गणतंत्र दिवस: राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने ली परेड की सलामी, छात्र-छात्राओं ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेरठ। आज पुलिस लाईन मेरठ में गणतंत्र दिवस 2026 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जलशक्ति दिनेश खटीक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 26 जनवरी 2026 की शुभकामनाएं देते हुये राज्यमंत्री जलशक्ति दिनेश खटीक ने कहा कि आज हम मेरठ की इस क्रांतिधरा पर 77वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। उन्होंने कहा की मेरठ की क्रांतिधरा से 1857 का आगाज हुआ था। महापुरूषों के संघर्षों और बलिदान के बाद हमें यह आजादी मिली है। डा0 भीम रॉव अम्बेडकर ने पूरी ड्राफ्टिंग कमेटी को साथ लेकर एक ऐसा संविधान बनाया जिसमें पूरी दुनिया में हमारा नाम है। इस अवसर पर राज्यमंत्री द्वारा परेड की सलामी ली गई।
इस मौके पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। राज्यमंत्री द्वारा परेड कमांडर एवं अन्य पुलिस कर्मियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं, अध्यापक/अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह/प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर एडीजी भानु भास्कर, आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ भानु चन्द्र गोस्वामी, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात अभिजीत कुमार, एसपी टै्रफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां