मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस ने दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना सरूरपुर पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए रात्रि में 112 पर कॉलर सुहेल पुत्र ताहिर द्वारा की गई झूठी अपहरण सूचना का संज्ञान लिया। इस मामले में आज जसड़ रोड पर दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना प्राप्त होने पर थाना सरूरपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जहां दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करते हुए मिले। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों के आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों के नाम सुहेल पुत्र ताहिर, दिलशाद पुत्र हसरत, साजिम पुत्र यूनुस, सई मोहम्मद पुत्र यूनुस, महताब पुत्र इस्लाम सभी निवासी ग्राम जसड़ सुल्तानपुर थाना सरूरपुर के हैं। इसके अलावा मुरसलीन पुत्र मकसूद निवासी ग्राम सिधांवली थाना कंकरखेड़ा, नाजिम पुत्र तसव्वर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर और भोला पुत्र ब्रह्मसिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम बपतासी थाना सरधना को भी गिरफ्तार किया है।