सहारनपुर। थाना गंगोह पुलिस ने मादक पदाथों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन सवेरा के तहत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ढाई लाख कीमत की अवैध स्मैक, कांटा व नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर गंगोह थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित के नेतत्ृव में पुलिस टीम ने आबिद निवासी मौ. बाहूद्दीन गंगोेह को पशु पैठ चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ढाई लाख कीमत की लगभग 26 ग्राम अवैध स्मैक, कांटा व नगद 850 रुपये बरामद कर लिये।
श्री दीक्षित ने बताया कि आरोपी से बरामद अवैध स्मैक के आधार पर उसके खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस के एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी नशा तस्कर आबिद शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ कोतवाली में गौवध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट व नशा तस्करी समेत विभिन्न अपराधों में दस मुकदमें दर्ज है।