मेरठ में वरुण वाल्मीकि हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, इटली मेड पिस्टल बरामद
7.png)
मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस ने वरुण वाल्मीकि की हत्या के मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से इटली निर्मित पिस्टल और एक मैगजीन भी बरामद की है। यह खुलासा मुकदमा अपराध संख्या 239/2025, धारा 109(1) बीएनएस के तहत किया गया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, वादी के 18 वर्षीय पुत्र वरुण वाल्मीकि को अभियुक्त विपुल ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान वरुण की मौत हो गई। मामले की विवेचना में तुषार नामक दूसरा अभियुक्त भी सामने आया। गिरफ्तार आरोपी विपुल पुत्र सोनू उर्फ विष्णु उम्र 24 वर्ष निवासी 98, सदर खत्ता मोहल्ला, गंज बाजार, थाना सदर बाजार, - तुषार पुत्र सतीश राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी पत्ता मोहल्ला, सदर नया बाजार, थाना सदर बाजार के रहने वाले है।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वरुण से कहासुनी हो गई थी, जिसको लेकर रंजिश पनपी। उसी रंजिश के चलते तुषार ने वरुण को अपने घर बुलाया और विपुल ने तुषार द्वारा लोड की गई पिस्टल से वरुण को गोली मार दी।
घटना के बाद दोनों आरोपी घायल वरुण को अस्पताल छोड़कर फरार हो गए, ताकि इसे एक दुर्घटना का रूप दिया जा सके। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद घटना में प्रयुक्त इटली मेड पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।