महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर कर रही हैं कार्य- डॉ. हिमानी अग्रवाल
6.png)
मेरठ। गढ़ रोड स्थित पद्मावती उमेश चंद सरस्वती शिशु मंदिर मेघराजपुर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला आयोग की सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि तनु अग्रवाल, वर्षा जैन, मुख्य वक्ता गीता अग्रवाल, सम्मेलन अध्यक्ष विनोद भारती, स्कूल के प्रबंधक अरुण जिंदल एवं प्रबंधक भगत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों ने सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी।
डॉ. हिमानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना, स्वयं सहायता समूह, सुकन्या समृद्धि योजना, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला सशक्तिकरण एवं महिला आरक्षण बिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता गीता अग्रवाल ने मां के बच्चों के प्रति दायित्व और भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि मां ही बच्चों की प्रथम गुरु होती है। कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद भारती ने संघ और विद्या भारती की पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया। अंत में प्रबंधक अरुण जिंदल ने विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी और कक्षा 6 से 8 तक के प्रवेश की घोषणा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन हेमा ग्रोवर और राकेश शर्मा ने किया। समारोह में संरक्षक राकेश गुप्ता, जेपी गर्ग, सुदेश अग्रवाल, अनीता गोयल, विद्यालय समिति के सदस्य सुधीश अग्रवाल, बीना अग्रवाल, नीता गोयल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।