रामपुर में आस्था का संगम: धूमधाम से मनाई गई गोवर्धन पूजा; भक्ति और प्रसाद का वितरण


प्रकृति से मानव का सीधा संबंध दर्शाने वाला त्योहार

आंगन में सजी आस्था
नई आवास विकास कॉलोनी निवासी प्रेमवती के परिवार की महिला सदस्यों ने पर्व के लिए खास तैयारी की। उन्होंने डेरी से पवित्र गाय का गोबर एकत्र किया और फिर घर के आंगन में गोबर से भगवान गोवर्धन पर्वत (गिरिराज धरण) और अन्य देवी-देवताओं की मनमोहक आकृतियाँ बनाकर पूजा की रस्म पूरी की। पूजा के दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर भगवान श्रीकृष्ण के भजन गाए और कुंज बिहारी की भावपूर्ण आरती की।
भक्ति और प्रसाद का वितरण
पूजा विधि संपन्न होने के बाद, परिवार के सदस्यों ने गोबर से बनाए गए गोवर्धन पर्वत की सांकेतिक परिक्रमा की। परिक्रमा पूर्ण होने के बाद, प्रसाद के रूप में मिष्ठान और अन्नकूट का वितरण किया गया। इस अवसर पर परिवार के मुखिया प्रेमवती, चिरंजीव गुड्डू, संगीता भाटिया, डॉ० राजीव कुमार, डॉ० आरती सिंह, वृंदा चिरंजीव, केशव कुमार और आराध्या सहित परिवार के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर पर्व का आनंद लिया।