रामपुर में जमीनी रंजिश बनी खून की वजह: खेत में मिला युवक का शव, तीन सगे भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
Rampur News: रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सनसनी फैल गई जब बेगमाबाद रोड स्थित एक खेत के किनारे 30 वर्षीय सूरज पुत्र कड़े राम का शव खून से लथपथ हालत में मिला। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मामला जमीनी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
शाम को निकला था घर से
तीन सगे भाइयों पर हत्या का आरोप
कड़े राम ने पुलिस को बताया कि उनकी सौतेली बहन रेखा के भांजे वीरेंद्र, हरप्रकाश और कृष्णपाल ने उनके बेटे सूरज की हत्या की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या सहित संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल पुष्कर सिंह गंगवार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है फायरिंग
मृतक सूरज की पत्नी शबनम ने बताया कि जमीन को लेकर परिवार में पहले से विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने कुछ साल पहले भी उनकी सास सुनीता पर गोली चलाई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उस मामले में कोर्ट में मुकदमा अब भी लंबित है।
पुरानी रंजिश से उपजा नया खून-खराबा
शबनम का कहना है कि आरोपी पहले भी कई बार उनके घर में घुसकर मारपीट कर चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी जमीनी विवाद की दुश्मनी के चलते उनके पति सूरज की निर्मम हत्या की गई। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
