Sambhal News: संभल ज़िले के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया। मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र से ट्रक चोरी कर भाग रहा आरोपी संभल-मुरादाबाद मार्ग पर पहुंचा, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर ली। खुद को फंसा देख आरोपी फिरोजपुर के पुल से सोत नदी में कूद गया और फरार हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और ट्रक मालिक ने घंटों तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस पीछा करती रही
ट्रक मालिक आस मोहम्मद, निवासी सैदपुर, ने बताया कि उनका ट्रक गांव में खड़ा था। वह घर लौट रहे थे, तभी ट्रक को किसी अनजान शख्स द्वारा दौड़ाया जाता देखा। जब रोकने की कोशिश की गई तो आरोपी ने ट्रक की स्पीड और बढ़ा दी। उन्होंने कार से पीछा किया लेकिन आरोपी ने टक्कर मारने की कोशिश की। सूचना मिलते ही पुलिस ने कुंदरकी से लेकर मैनाठेर और सिरसी तक नाकाबंदी की, मगर आरोपी ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई बैरियर तोड़ डाले।
नदी में बचा था थोड़ा पानी
आरोपी जब फिरोजपुर पुल पर पहुंचा, तो अचानक ब्रेक लगाकर ट्रक से उतरा और रैलिंग पर चढ़कर करीब 50 फीट नीचे बह रही सोत नदी में कूद गया।
इस दौरान पुलिस को आरोपी की जैकेट और एक चप्पल मिली। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।