संभल में रुई गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, एक छात्र झुलसा; पुलिस ने शुरू की जांच

Sambhal News: संभल जनपद के हयातनगर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में गुरुवार देर रात अचानक लगी आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। गांव निवासी तौसीफ के रुई गोदाम में यह आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। देखते ही देखते लपटों ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे करीब 3.75 लाख रुपये मूल्य की रुई जलकर पूरी तरह राख हो गई। इस भीषण हादसे में एक छात्र असद गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आग बुझाने में जुटे ग्रामीण, दमकल ने पाया नियंत्रण

उजागर हुई अवैध गैस रिफिलिंग की सच्चाई
जब दमकल और पुलिस टीम ने आग पर नियंत्रण पाया, तो गोदाम में छिपा एक बड़ा राज खुल गया। जांच में वहां से 15 गैस सिलेंडर बरामद हुए, जिनमें 5 कमर्शियल और 10 घरेलू सिलेंडर थे। इससे यह संदेह पुख्ता हो गया कि गोदाम में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम भी किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से सभी सिलेंडर कब्जे में लेकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
छात्र असद झुलसा, परिवार में मचा कोहराम
इस हादसे में झुलसे बच्चे की पहचान गांव के अल अजीज पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाले असद पुत्र शौक़ीन के रूप में हुई है। असद रोजाना स्कूल से लौटकर अपने चाचा तौसीफ की दुकान पर बैठता था। घटना की रात भी वह वहीं मौजूद था, जब अचानक आग भड़क उठी। दादा इसरार ने बताया कि पोते का इलाज जारी है और वह आग लगने के दौरान पास ही बैठा था। परिवार का कहना है कि उनके लिए यह एक भयावह क्षण था, जिसने जिंदगी को हिला दिया।
पुलिस ने शुरू की गहन जांच
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी और इतने गैस सिलेंडर गोदाम में कैसे पहुंचे, इस पूरे मामले पर विस्तृत जांच चल रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तौसीफ के पास इतने सिलेंडर कहां से आए और अवैध रिफिलिंग नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। स्थानीय प्रशासन ने भी गैस सिलेंडर वितरण एजेंसियों से रिपोर्ट तलब की है।