मुजफ्फरनगर। बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्य तिथि पर बसपा पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में बड़ी रैली की। ये रैली लखनऊ के कांशीराम स्मारक में हुई। रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा.. लेकिन भाजपा की तारीफ की गई.. मायावती द्वारा की गई यह तारीफ अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है.बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के बयान पर अब बीजेपी मंत्री कपिल देव अग्रवाल का जवाब आया है।
मायावती ने हाल ही में बीजेपी सरकार की कुछ योजनाओं और कार्यों की सराहना की थी। इस पर मंत्री अग्रवाल ने कहा है कि समाज के लिए प्रेरणा बने दलित नेताओं के कार्यों का सम्मान करना हर सरकार का कर्तव्य है। “यह सरकार का कर्तव्य है कि मायावती जी, पूज्य कांशीराम जी और आदरणीय डॉ. भीमराव अंबेडकर जी द्वारा किए गए कार्यों को संरक्षित और सुरक्षित रखा जाए।