पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देवबंद में राहत सामग्री जुटा रहे लोग, गुरुद्वारे से होगा वितरण
.jpg)
देवबंद (सहारनपुर)। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित गांवों की मदद के लिए देवबंद क्षेत्र के लोगों में ज़बरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। नगर और आसपास के गांवों के निवासी खुले दिल से राशन, दवाइयां, पेयजल और नकद सहायता प्रदान कर रहे हैं।
गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार और सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि यह पहल पूरी तरह मानवीय सेवा भाव पर आधारित है। उन्होंने कहा कि गांव दुगचाड़ी, दिवालहेड़ी, चंदपुर, झबीरन, भायला, मकरबा, मानकी आदि से बड़ी मात्रा में लोग गेहूं, चावल, दालें, तेल, चना, रस, पानी की बोतलें और नकदी लेकर मदद पहुंचा रहे हैं।
गुरुद्वारा परिसर का बरामदा राशन और राहत सामग्री से भर गया है, और अब इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। जल स्तर कम होने के बाद उचित योजना बनाकर वितरण किया जाएगा। गुरुद्वारा कमेटी ने सभी ग्रामवासियों और नगरवासियों का आभार जताया है।
इस राहत अभियान में सतीश गिरधर, श्याम लाल भारती, बालेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह उप्पल, सचिन छाबड़ा, राजेश अजमानी, अमनदीप सिंह, गगनदीप सिंह, प्रिंस कपूर, हरविंदर सिंह बेदी, बलदीप सिंह, हर्ष भारती, युवराज सिंह, राजपाल सिंह, प्रिंस बेदी, अर्पित सचदेवा, मोहित मल्होत्रा, सनी सेठी और खुशप्रीत सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इसके अलावा, बाबूपुर नगली, कपूरी, मिरगपुर सहित अन्य गांवों से भी युवाओं की टीम राहत सामग्री लेकर पंजाब रवाना हो रही हैं। यह सहयोग न सिर्फ मानवीयता का प्रतीक है, बल्कि उत्तर भारत की एकता और सहयोग भावना को भी दर्शाता है।