Hibiscus gardening tips: गुड़हल के कमाल जानें कैसे गुड़हल बनेगा बालों त्वचा और पूरे शरीर की ताकत का सबसे बड़ा प्राकृतिक सहारा
आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे पौधे के बारे में जिसे हम सभी अपने घर में बड़े प्यार से लगाते हैं यह पौधा घर की खूबसूरती भी बढ़ाता है और सेहत को भी कई तरह से फायदे पहुंचाता है यह पौधा है गुड़हल जिसका फूल जितना सुंदर लगता है उतना ही औषधीय भी माना जाता है
गुड़हल को मिलनी चाहिए इतनी धूप तभी आएंगे ढेर सारे फूल
गुड़हल को रोज लगभग पांच से छह घंटे की सीधी धूप चाहिए अगर पौधा हमेशा छांव में रखा रहे तो पत्तियां तो खूब बढ़ेंगी लेकिन फूल बहुत कम आएंगे सर्दियों में कोशिश करें कि गमला ऐसी जगह रखा हो जहां पूरा दिन धूप आती हो इससे पौधा मजबूत होता है और कलियां ज्यादा बनती हैं
गुड़हल की मिट्टी कैसी हो तभी पौधा बढ़िया फूलेगा और पनपेगा
गुड़हल के लिए हल्की पोषक और जल्दी सूखने वाली मिट्टी सबसे बेहतर होती है इसके लिए आधी बगीचे की मिट्टी तीस प्रतिशत कंपोस्ट और बीस प्रतिशत रेत का मिश्रण बेहद असरदार रहता है यह मिट्टी जड़ों को हवा भी देती है और पानी रुकने नहीं देती जिससे पौधा बीमार नहीं पड़ता
गुड़हल में पानी कब और कैसे दें तभी कलियां नहीं झड़ेंगी
गर्मियों में गुड़हल को रोज सुबह पानी देना जरूरी होता है जबकि सर्दियों में दो से तीन दिन के अंतर पर हल्का पानी देना काफी है ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न रहे वरना कलियां फूल बनने से पहले ही झड़ जाती हैं जब भी लगे कि मिट्टी ऊपर से सूख गई है तभी पानी दें इससे पौधा ताजा भी रहेगा और जड़ों को सड़न से भी बचाया जा सकेगा
छंटाई क्यों है जरूरी इससे फूलों की संख्या दोगुनी हो जाती है
गुड़हल में छंटाई बहुत जरूरी है क्योंकि इससे नई टहनियां बनती हैं और इन्हीं पर सबसे ज्यादा फूल आते हैं हर छह महीने में हल्की छंटाई करने से पौधा फिर से जवान हो जाता है सूखी और पुरानी टहनियों को हटाने से पौधे की ऊर्जा नई शाखाओं पर लगती है और उन पर ढेर सारी कलियां बनती हैं
गुड़हल के फूलों का उपयोग जानें कैसे मिलेंगे बाल त्वचा और सेहत को फायदे
गुड़हल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है इसके ताजे फूलों का पेस्ट बनाकर बालों में लगाया जा सकता है यह बालों को मजबूत घना और चमकदार बनाता है चाहें तो नारियल तेल में फूल उबालकर एक बेहतरीन हेयर ऑयल भी तैयार किया जा सकता है चेहरे के लिए फूल का हल्का पेस्ट या गुलाबजल में भिगोया हुआ मिश्रण लगाया जा सकता है इससे स्किन नेचुरली ग्लो करती है सेहत के लिए गुड़हल की चाय सबसे फायदेमंद मानी जाती है बस फूलों को पानी में उबालें छानें और थोड़ी शहद मिलाकर पी लें यह शरीर को डिटॉक्स करती है और इम्यूनिटी भी बढ़ाती है
अगर आप अपने घर में गुड़हल लगा रहे हैं तो बस थोड़ी सी देखभाल धूप सही मिट्टी संतुलित पानी और समय पर छंटाई का ध्यान रखें आपका पौधा पूरे साल फूलों से लदा रहेगा और इसके फूल आपकी सुंदरता और सेहत दोनों को निखारने का काम करेंगे
