Mahindra XUV 7XO का पहला टीज़र जारी नई पहचान के साथ धमाकेदार वापसी, 5 जनवरी 2026 को होगी लॉन्च
आज आपके लिए एक बेहद रोमांचक खबर लेकर आया हूँ। महिंद्रा ने आखिरकार अपनी पॉपुलर तीन रो वाली एसयूवी XUV700 के फ़ेसलिफ़्ट मॉडल का पहला टीज़र जारी कर दिया है। नई अपडेटेड एसयूवी अब XUV 7XO नाम से पेश की जाएगी और कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी आधिकारिक रूप से बता दी है। इसे भारत में 5 जनवरी 2026 को पेश किया जाएगा और इसी दिन इसकी कीमतों का भी खुलासा किया जाएगा। लंबे समय से इस नई एसयूवी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं है।
नया लुक नई स्टाइल और ज़बरदस्त डिजाइन का खुलासा
केबिन अब होगा और भी मॉडर्न और प्रीमियम
पहले आई स्पाई तस्वीरों के अनुसार XUV 7XO के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें नए अलॉय वील्स अपडेटेड बम्पर और एक बिल्कुल मॉडर्न केबिन लेआउट देखने को मिल सकता है। तीन स्क्रीन सेटअप वाला हाई टेक केबिन इस एसयूवी को एक प्रीमियम फील देने वाला है। दो स्पोक स्टीयरिंग वील और सॉफ्ट टच मटीरियल वाला डैशबोर्ड ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और शानदार बनाने की उम्मीद है। ये सभी अपडेट मिलकर मौजूदा XUV700 की तुलना में एक ज्यादा फ्यूचरिस्टिक और एडवांस्ड अहसास दिलाते हैं।
इंजन में बदलाव नहीं लेकिन परफॉर्मेंस वही दमदार
महिंद्रा ने इंजन विकल्पों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। XUV 7XO में वही शक्तिशाली 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन मिलने की उम्मीद है। दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे। भले ही इंजन वही हों लेकिन महिंद्रा का दावा है कि ड्राइविंग में नए कैरेक्टर और बेहतर रिफाइनमेंट का अनुभव मिलेगा।
लॉन्च के बाद XUV700 का प्रोडक्शन होगा बंद
सबसे बड़ी खबर यह है कि XUV 7XO के लॉन्च के बाद महिंद्रा XUV700 का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर देगी। यानी नया मॉडल मौजूदा एसयूवी की जगह लेगा। कीमतों की घोषणा होते ही इस नई एसयूवी की बुकिंग्स और टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो जाएंगी। इससे साफ है कि महिंद्रा इस कार को लेकर काफी सीरियस है और इसे मार्केट में एक स्ट्रॉंग पोजिशन दिलाना चाहती है।
लॉन्च का इंतजार अब खत्म होने वाला है
महिंद्रा XUV 7XO अब सिर्फ कुछ ही दिनों में ऑफिशियली भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है। नया डिजाइन प्रीमियम फीचर्स और दमदार इंजन इसे अपनी सेगमेंट की सबसे चर्चित एसयूवी बना सकते हैं। अगर आप भी एक नई थ्री रो एसयूवी खरीदने का सोच रहे हैं तो XUV 7XO आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।
