“भारत में जन्म होना सौभाग्य” – अमित शाह ने असम में घुसपैठियों पर लगाया शिकंजा
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के नगांव में बाटाद्रवा थान पुनर्विकास परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम से लाइव जुड़े। इस दौरान उन्होंने महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव जी को याद करते हुए कहा कि “श्रीमंत शंकरदेव जी एक महान संत थे, जिन्होंने भक्ति के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत किया।” उन्होंने बताया कि बाटाद्रवा थान का पुनर्विकास न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा देगा, बल्कि असम की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को भी नई ऊँचाई देगा।
अमित शाह ने असम का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां घुसपैठियों की पहचान और कार्रवाई कानून के तहत की गई है, और आगे भी सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने दोहराया कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, चाहे उसका राजनीतिक या सामाजिक रसूख कुछ भी हो।
अमित शाह के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा समर्थकों ने इसे देशहित में उठाया गया आवश्यक कदम बताया है, जबकि विपक्ष की ओर से प्रतिक्रिया आने की संभावना जताई जा रही है।
देखें पूरा वीडियो...
