मुज़फ्फरनगर में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई, 10 उपभोक्ताओं पर FIR, 5 पर विभागीय कार्रवाई

मीरापुर। विद्युत चोरी रोकने के लिए सोमवार को विद्युत उपखंड मीरापुर अंतर्गत हाशमपुर गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार (विद्युत वितरण खंड जानसठ) के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मुजफ्फरनगर में महिला मोर्चा अध्यक्ष से ही जेई ने मांगी रिश्वत, क्रांतिसेना भड़की, […]
मीरापुर। विद्युत चोरी रोकने के लिए सोमवार को विद्युत उपखंड मीरापुर अंतर्गत हाशमपुर गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार (विद्युत वितरण खंड जानसठ) के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार और उपखंड अधिकारी कृष्ण मोहन कुमार अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे और कई घरों व प्रतिष्ठानों की जांच की। छापेमारी के दौरान 10 उपभोक्ता ऐसे पकड़े गए जो केवल में कट लगाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इन सभी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं, पांच अन्य उपभोक्ताओं के मीटर में छेड़छाड़ पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की गई।
मुज़फ्फरनगर में कुत्ते के काटने की बात छिपाना पड़ा भारी, रेबीज से 15 वर्षीय किशोर की मौत
अभियान में अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार, उपखंड अधिकारी कृष्ण मोहन कुमार, अवर अभियंता अनिल कुमार, रवीश कुमार वर्मा, योगराज शर्मा, टीजी-2 आशीष कुमार तथा संविदा कर्मी मौजूद रहे।
अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि बिजली चोरी न केवल अपराध है, बल्कि इससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान होता है और ईमानदार उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार पड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपभोग करें, अन्यथा ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। इस कार्रवाई के बाद हाशमपुर सहित पूरे क्षेत्र में साफ संदेश गया कि बिजली चोरी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !