मुज़फ्फरनगर में कुत्ते के काटने की बात छिपाना पड़ा भारी, रेबीज से 15 वर्षीय किशोर की मौत
बुढ़ाना। क्षेत्र के गांव चंधेड़ी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कुत्ते के काटने की बात छिपाने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है। मुजफ्फरनगर में बिना डिग्री कर दिया महिला का ऑपरेशन, दो डाक्टरों समेत तीन पर मुकदमा दर्ज […]
बुढ़ाना। क्षेत्र के गांव चंधेड़ी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कुत्ते के काटने की बात छिपाने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुरेश का पुत्र शिवा (15) करीब 15 दिन पहले कुत्ते के काटने का शिकार हुआ था। डर के कारण उसने यह बात अपने परिवार से छिपा ली और न ही किसी प्रकार का इलाज कराया। इस बीच वह सामान्य रूप से स्कूल जाता रहा।
बताया गया कि दयानंद स्कूल में पढ़ाई के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। शिक्षकों द्वारा स्वजन को सूचना देने पर शिवा ने कुत्ते के काटने की पूरी बात बताई। आनन-फानन में परिवारजन उसे गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल ले गए, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
भाजपा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के साथ बदसलूकी, नड्डा की बैठक में जाने से रोका गया, हंगामे से मचा बवाल
सोमवार दोपहर परिवार ने गमगीन माहौल में किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद गांव चंधेड़ी में शोक का माहौल है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !