मुज़फ्फरनगर में पति ने SSP ऑफिस में लगाई गुहार, बोले— पत्नी से जान को खतरा, तलाक दिलवाइए साहब!

महेश प्रकाश का कहना है कि उनकी शादी वर्ष 2013 में बच्चन सिंह कॉलोनी निवासी ममतेश पुत्री मनीराम से बिना किसी दान-दहेज के हुई थी। शादी के शुरुआती छह महीने ही पत्नी ने उनके साथ समय बिताया, इसके बाद वह कथित रूप से अपने प्रेमी के साथ मायके में रहने लगी।
महेश का आरोप है कि जब वह एक बार पत्नी को वापस लाने गए तो पत्नी ने उनके साथ मारपीट की। जान बचाने के लिए उन्हें छत से कूदकर भागना पड़ा। उन्होंने बताया कि दोनों का एक 12 साल का बेटा भी है, जिसे पत्नी अपने साथ ही रख रही है।
पीड़ित पति का यह भी कहना है कि पत्नी अब तक उन्हें दो बार जेल भिजवा चुकी है और अब जान से मरवाने की धमकियां दे रही है। उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई कि उन्हें पत्नी से तलाक दिलवाया जाए और उनकी जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
एसएसपी कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।