मुजफ्फरनगर में राज्यमंत्री कपिल देव का एक्शन, श्रीराम कॉलेज मार्ग निर्माण में देरी पर अधिकारियों को फटकारा
मुजफ्फरनगर। सरकूलर रोड से श्रीराम कॉलेज को जोड़ने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग के लंबे समय से लंबित निर्माण कार्य में हो रही घोर लापरवाही पर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने भाजपा नेता गौरव स्वरूप के साथ पहले मौके पर पहुंचकर सड़क का स्वयं निरीक्षण किया, जिसके बाद गांधीनगर स्थित अपने आवास पर संबंधित विभागों के अधिकारियों की क्लास ली और उन्हें कड़ी फटकार लगाई।
बैठक में, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जल निगम के अधिशासी अभियंता, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी, सहायक अभियंता और अवर अभियंता (जेई) की लापरवाही पर तीव्र नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले जल निकासी की स्थायी, वैज्ञानिक और प्रभावी योजना तैयार की जाए, ताकि भविष्य में यह सड़क पुन: खराब न हो।
मंत्री ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी को भी दूरभाष पर निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य को अविलंब प्रारंभ कराया जाए और इसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही या टालमटोल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने अधिकारियों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ समस्त कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
