मुजफ्फरनगर में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दिखाई सक्रियता, पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर: निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को गति देने के लिए नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप लगातार फील्ड में सक्रिय नजर आ रही हैं। उन्होंने न केवल पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की, बल्कि नागरिकों को मतदाता सूची के शुद्धिकरण की महत्ता समझाते हुए जागरूक भी किया।
इस दौरान, उनके साथ अंजलि चौधरी, सभासद सतीश कुकरेजा तथा भाजपा नई मंडी मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व, मीनाक्षी स्वरूप ने वैदिक पुत्री पाठशाला और जैन कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कैंपों का भी जायजा लिया।
पालिका अध्यक्ष ने बीएलओ को समयबद्ध तरीके से सभी फॉर्म एकत्रित कर प्रक्रिया को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान व्यापारी नेता शलभ गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मीनाक्षी स्वरूप ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची का सही और अद्यतन होना मजबूत लोकतंत्र की नींव है और हर नागरिक को अपने वोट के महत्व को समझते हुए इस शुद्धिकरण कार्य में सक्रिय योगदान देना चाहिए।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
