मुजफ्फरनगर पुलिस ने वारंटियों और जुआरियों पर कसा शिकंजा, पूर्व प्रधान प्रत्याशी सहित कई गिरफ्तार
.jpg)
मुजफ्फरनगर। जनपद पुलिस अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वारंटियों और जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
चरथावल पुलिस की कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में –
-
साकिब पुत्र कादिर, ग्राम कुटेसरा निवासी (मारपीट एवं 67 आईटी एक्ट का वारंटी)
-
महताब पुत्र नययुम, ग्राम कुटेसरा निवासी (पूर्व प्रधान पद प्रत्याशी, 138/1 बीएल एक्ट का वारंटी)
-
इंतजार पुत्र तराबु, ग्राम कुटेसरा निवासी (घर में घुसकर जान से मारने की धमकी का आरोपी)
-
शिवराज पुत्र मांगेराम उर्फ मांगा, ग्राम अमोली, थाना देवबंद (जनपद सहारनपुर निवासी)
इसके अलावा हिंडन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने कांस्टेबल दीपक यादव के साथ मिलकर ग्राम कुल्हेड़ी निवासी रईस पुत्र जमशेद को गिरफ्तार किया, जो काफी समय से अदालत में पेश नहीं हो रहा था। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
जनासठ और सिखेड़ा पुलिस की कार्रवाई
जनासठ/सिखेड़ा थाना पुलिस ने भी वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
आबकारी से संबंधित वारंटी गिरफ्तार
गुरुवार को थाना प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने दबिश देकर ग्राम बिहारी निवासी अर्जुन पुत्र सुरेंद्र को गिरफ्तार किया। अर्जुन आबकारी मामले में लंबे समय से वारंटी चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
छपार पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा
इसी बीच छपार थाना पुलिस ने छपार-छपरा मार्ग पर चेकिंग के दौरान जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी –
-
सलमान और दिलशाद (निवासी छपार)
-
अंजर और नफीस (निवासी गांव खुड्ढा)
-
नसीम (निवासी भेसरहेड़ी)
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹29,580 नकद, दो मोटरसाइकिल और ताश के पत्ते बरामद किए। सभी आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस की सख्ती जारी
थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने कहा कि अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का मकसद जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करना है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !