मुजफ्फरनगर में भारी बारिश के कारण स्कूलों में आज अवकाश घोषित, सभी बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद

मुजफ्फरनगर। सोमवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के कारण स्कूलों, दफ्तरों और न्यायालयों की कार्यप्रणाली ठप हो गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्र ने मंगलवार जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। सोमवार को छुट्टी का आदेश सुबह करीब साढ़े नौ बजे जारी हुआ, जबकि अधिकांश विद्यालयों में कक्षाएं शुरू हो चुकी थीं। अचानक छुट्टी की सूचना के बाद अभिभावक भीगते हुए बच्चों को लेने पहुंचे और स्कूलों के बाहर अफरातफरी का माहौल दिखाई दिया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास और बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है और सभी बोर्ड के विद्यालयों को मंगलवार को छुट्टी के आदेश का पालन करने को कहा गया है।
बारिश का असर कलेक्ट्रेट पर भी दिखा, जहां कार्यालयों में सन्नाटा छाया रहा और कर्मचारी अनुपस्थित नजर आए। इस दौरान डीएम ने कलेक्ट्रेट की जर्जर इमारतों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को सुरक्षित भवनों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व डीएम कार्यालय के प्रतीक्षालय की छत गिर चुकी थी, जिसके बाद से ही जर्जर भवनों को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई है।
बारिश और जलभराव की स्थिति न्यायालय परिसरों में भी देखने को मिली। वादकारियों की अनुपस्थिति और कठिनाई को देखते हुए जिला बार संघ और सिविल बार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से न्यायालयों से अनुरोध किया कि सोमवार को किसी भी वादकारी के विरुद्ध प्रतिकूल आदेश पारित न किए जाएं। यह प्रस्ताव जिला बार संघ अध्यक्ष ठाकुर कंवरपाल सिंह, महासचिव चंद्रवीरसिंह निर्वाल, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील कुमार मित्तल और महासचिव राज सिंह रावत की ओर से भेजा गया।