गाजियाबाद में हिंदू संगठनों का जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना, पिंकी चौधरी के समर्थन में प्रदर्शन
गाजियाबाद। जिले में हिंदू संगठन और हिंदू रक्षा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज गाजियाबाद जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पिंकी चौधरी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को गलत करार देते हुए उनकी रिहाई और हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा की मांग की।
धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिंकी चौधरी ने हिंदुओं की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया और इसमें कोई आपराधिक तत्व नहीं था। गौरव सिसोदिया ने कहा कि बांग्लादेश और कश्मीर में हुए हालात देखते हुए हिंदुओं को अपनी रक्षा करने का अधिकार है।
गाजियाबाद डसना मंदिर के महंत यति नरसिंह नंद गिरी और साध्वी प्राची ने भी पिंकी चौधरी का समर्थन करते हुए कहा कि तलवार वितरित करना कोई गलत कार्य नहीं था।
प्रदर्शनकारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय में जाकर अपनी मांगें अधिकारियों के समक्ष रखीं और पिंकी चौधरी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की अपील की।
