नोएडा में 25 हजार का इनामी वाहन चोर गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में था वांछित
नोएडा। थाना फेस-वन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को आज गिरफ्तार किया है। इस बदमाश के खिलाफ थाने में 7 मुकदमें पूर्व में दर्ज है। बदमाश एक गिरोह का संचालन करता है। गिरोह के सदस्य वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में […]
नोएडा। थाना फेस-वन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को आज गिरफ्तार किया है। इस बदमाश के खिलाफ थाने में 7 मुकदमें पूर्व में दर्ज है। बदमाश एक गिरोह का संचालन करता है। गिरोह के सदस्य वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सोमवार को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने शाहरुख पुत्र सोहराब निवासी जनपद नूहू हरियाणा उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ वाहन चोरी सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व में सात मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से वाहन चोरी करके, वाहनों को मेवात हरियाणा में ले जाकर वास्तविक इंजन नंबर व चेचिस नंबर को घिसकर मिटा देते हैं।
उसकी जगह उसी कंपनी, मॉडल व मार्का के अन्य किसी वाहन का इंजन नंबर व चेचिस नंबर लगाकर उसका फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने अब तक सैकड़ों वाहन चोरी कर बेच चुके हैं। बदमाश के अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी की जा रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !