नोएडा के थाना सेक्टर-113 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपने घर में एक घरेलू सहायिका रखी थी, जिसने घर से सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गई। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने इस सहायिका को एक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से बिना पुलिस वेरिफिकेशन करवाए रखा था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराकर सेक्टर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सिम्मी शुक्ला नामक महिला ने थाने में शिकायत की है कि वह सेक्टर-76 स्थित स्काईटेक मेट्रो सोसाइटी में रहती हैं। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को उन्होंने गुड़गांव की एजेंसी ‘सोनिका मेड प्लेसमेंट सर्विसेज’ के माध्यम से घरेलू सहायिका काजल को काम पर रखा था। एजेंसी ने काजल को उनके घर भेजते समय 35 हजार रुपए कमीशन भी लिया था।
पीड़िता के अनुसार, 24 अगस्त को काजल ने उनके घर से सोने के टॉप्स चोरी कर फरार हो गई। पुलिस ने एजेंसी संचालक से संपर्क कर आरोपी सहायिका की जानकारी जुटाने का प्रयास किया है। इसके अलावा, सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज की जांच के जरिए भी उसकी तलाश जारी है।