नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव से पांच दिन पहले लापता युवक की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर शव खेरली नहर में फेंक दिया है। पुलिस ने शव की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने उसके आरोपी दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अस्तौली गांव निवासी मनीष 29 नवंबर की शाम पतला खेड़ा और अस्तौली गांव निवासी दो दोस्तों के साथ कार लेकर निकला था। बिलासपुर कस्बे के पास 30 नवंबर को मनीष का फोन सड़क से बरामद हुआ था। उसके परिजनों ने 30 नवंबर की शाम को ही दनकौर कोतवाली में मनीष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस ने लापता युवक की तलाश शुरू की। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर दो दिसंबर को खेरली नहर पर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने फोन कॉल की डिटेल के आधार पर मनीष के दोनों दोस्तों को तलाश कर उन्हें हिरासत में ले लिया। अस्तौली निवासी भारत और पतला खेड़ा निवासी बॉबी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शराब के नशे में मनीष की हत्या कर दी और शव को खेरली नहर में फेंक दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन और पुलिस मिलकर खेरली नहर में शव की तलाश कर रहे हैं।
इस संबंध में दनकौर थाने के प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। नहर में पानी कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि जल्द ही मृतक का शव बरामद कर लिया जाएगा। मनीष की हत्या करने का आरोप जिन दोस्तों भारत और बॉबी पर लगा है, वे दोनों मौसेरे भाई हैं। बताया जा रहा है कि कई वर्षों से मनीष का उनके यहां आना-जाना था। पुलिस के अनुसार तीनों ही शराब और नशे के आदी थे। मनीष अपने पिता नारायण सिंह की इकलौती संतान था। पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं। मनीष भी उनके साथ खेतीबाड़ी करता था। उसका जिन दोस्तों के पास आना-जाना था, वे शराब और नशे के आदी थे। मनीष भी अक्सर उनके यहां आता-जाता था। फरवरी में मनीष की शादी होने वाली थी। घर के लोग शादी की तैयारी कर रहे थे। मनीष की हत्या की सूचना से परिजन और रिश्तेदार सदमे में हैं।