नोएडा। आरोप है कि बेटा पैदा न होने पर केंद्रीय सुरक्षा बल में तैनात एक शख्स और उसकी मां ने बेटी को जन्म देने वाली महिला को जहर दे दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई हैp। इस संबंध में मृतका के भाई द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अंकित तोमर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जनपद बागपत के रहने वाले हैं।
पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बहन रितु की शादी हिंदू रीति रिवाज से सोनू मलिक पुत्र मुंशी निवासी थाना छपरौली जनपद बागपत के साथ वर्ष 2014 में की थी। उन्होंने बताया कि अंकित के अनुसार उन्होंने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था। सोनू मलिक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के ग्रेटर नोएडा में स्थित बटालियन में आरक्षी के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी बहन को दो बेटियां पैदा हुई। जिनकी उम्र क्रमशः आठ व पांच वर्ष है।
उसके अनुसार पहली पुत्री के जन्म से पूर्व गर्भावस्था के दौरान रितु की सास और पति सोनू मलिक ने उससे कहा था कि लिंग परीक्षण करवाओ। काफी दबाव बनाने और समझाने- बुझाने के बाद ये लोग राजी हुए। पहला बच्चा बेटी हुई। पीड़ित के अनुसार इन्होंने बेटे की चाहत में बाद में रितु के गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग परीक्षण करवाया तथा दो बार गर्भपात करवाया। बेटा पैदा नही होने से सोनू मलिक और उसकी सास उसकी बहन के साथ मारपीट करते थे।
पीड़ित के अनुसार उसकी बहन एक वर्ष तक मायके में आकर रही। बाद में समाज के लोगों के कहने पर उन्होंने अपनी बहन को विदा किया। पीड़ित के अनुसार 23 सितंबर की शाम को उसकी बहन का फोन आया कि यह लोग मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं, और कह रहे कि आज तेरी हत्या कर देंगे। इसके बाद अचानक फोन कट गया। पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने फोन मिलाया तो उसकी बहन का फोन नहीं मिला। आशंका होने पर वे लोग 24 सितंबर को सुबह के समय सोनू मलिक के ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव स्थित किराए के मकान पर पहुंचे। पता चला कि उनकी बहन ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती है।
जब वे लोग वहां पर गए तो डॉक्टरों ने बताया कि रितु की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन के बेटा पैदा न होने पर उसकी सास शकुंतला और उसके पति सोनू मलिक ने उसके साथ मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। डीसीपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।