नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-105 स्थित एक गेस्ट हाउस में काम करने वाला व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। उसकी पत्नी ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की है। इसके अलावा थाना जेवर क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। दोनों घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विनीता देवी पत्नी रणवीर लाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति सेक्टर-105 स्थित एक गेस्ट हाउस में नौकरी करता है। महिला के अनुसार 7 सितंबर को रणवीर लाल ने फोन करके कहा कि वह नोएडा से उत्तराखंड के जनपद चमोली स्थित अपने घर आ रहा हैं। महिला के अनुसार उसका पति घर नहीं पहुंचा। महिला ने जब गेस्ट हाउस के मालिक से बात की तो उन्होंने बताया कि वह अपना वेतन लेकर टैक्सी बुक करके घर जाने के लिए गेस्ट हाउस से निकला था। गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने उसे बताया कि वह निकलते समय किसी से फोन पर बात कर रहे था, और गुस्से में थे। महिला के अनुसार वह अपने पति के घर नहीं पहुंचने से काफी परेशान है। महिला ने पुलिस को बताया है कि वह उत्तरांचल के चमोली जनपद के पोखरी थाना भी गई थी, लेकिन पुलिस ने कहा कि यह मामला नोएडा का है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं थाना जेवर क्षेत्र से 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 12 नवंबर से घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसने अपनी बेटी को काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।