नोएडा: दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी के घर चोरी का खुलासा, 3 चोर गिरफ्तार
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-46 में रहने वाले दिल्ली जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए थाना सेक्टर-39 पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी के 1.21 लाख रुपये नकद, लगभग 50 लाख रुपये की ज्वैलरी, चोरी का 1 मोबाइल फोन, डीवीआर, चोरी में प्रयुक्त उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद किया है। घर में चोरी की वारदात को हाउसकीपिंग का कार्य करने वाले एक शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर-46 के ए ब्लॉक में सुधीर चौहान रहते हैं। वह दिल्ली जल बोर्ड में वरिष्ठ अधिकारी हैं। उनके घर से 25 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी, कीमती सामान चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीन चोर
संदीप पुत्र रामचरन, बाबू उर्फ ओमप्रकाश पुत्र दशरथ तथा लेखराज उर्फ साका को सेक्टर-40/41 टी प्वाइण्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 1.21 लाख रुपये नकद, लगभग 50 लाख रुपये की ज्वैलरी, चोरी का 1 मोबाइल फोन, डीवीआर, चोरी में प्रयुक्त उपकरण व अवैध शस्त्र बरामद हुआ है।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि संदीप वर्ष 2017 से हाउस-कीपिंग का कार्य करता था तथा वादी के घर में बने सर्वेंट रूम में ही रहता था। 25 दिसंबर 2025 को जब वादी अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए तो अभियुक्त संदीप के मन में लालच आया और उसने अपने सह अभियुक्तों बाबू उर्फ ओमप्रकाश व लेखराज उर्फ साका को वादी के घर पर बुला लिया और अपने मालिक की गैर मौजदूगी में तीनों अभियुक्तों ने मिलकर ग्राईण्डर की सहायता से अलमारियों के लॉक काटकर उसमें रखे सोने-चाँदी, डायमण्ड की ज्वैलरी चोरी कर ली तथा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की डीवीआर भी अपने साथ लेकर चले गए जिससे पकड़े न जा सके।
